IPL 2024, DC vs GT Playing 11 : आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच आज यानी 24 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 7.30 बजे से खेला जाएगा। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 3 में जीत मिली है। डीसी छह अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। वहीं, गुजरात टाइटंस ने 8 में से 4 मुकाबले जीते हैं। वह अंकतालिका में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
दिल्ली की टीम की बात करें तो, मिचेल मार्श पहले ही पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं। वहीं इशांत शर्मा के खेलने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। अगर डीसी को एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत पड़ती है तो कुमार कुशाग्र को खेलने का मौका दिया जा सकता है। गुजरात की टीम पिछले कुछ मैचों से साई सुदर्शन और मोहित शर्मा को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल कर रह है। टीम अगर पहले गेंदबाजी करने के लिए उतरती है तो साई सुदर्शन टीम में हो सकते हैं और मोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।
दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। हाई स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली दिए गए लक्ष्य का पीछा करने में असफल हुई। पिछली हार के चलते दिल्ली की टीम पर इस मैच को जीतने का दबाव होने वाला है। वहीं गुजरात ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की थी। पिछले मुकाबले में जीत से गुजरात के हौसले बुलंद होंगे और इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित कुमार।
IPL 2024 में ये 5 बल्लेबाज रहे सबसे बड़े Flop, टीम को हार ...
IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR हुई पैसों की बारिश, जानें किसे ...
IPL 2024 Winner : तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, फाइनल में SRH को ...
IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत