AA22 A6 Announcement : दीपिका पादुकोण भले ही संदीप रेड्डी की फिल्म 'स्पिरिट' का हिस्सा नहीं हैं, पर अब उनके हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। अब उनकी एंट्री एटली की नई फिल्म 'AA22xA6' में हुई है। इस फिल्म में दीपिका और अल्लू अर्जुन साथ में नजर आएंगे। अभी फिल्म से दीपिका पादुकोण की एक झलक दिखाई गई है, जिसमें वो दमदार एक्शन करती हुई नजर आ रही हैं। दीपिका ने एटली की फिल्म 'जवान' में साथ काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। सन पिक्चर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट टीजर वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दीपिका नजर आ रही हैं। मेकर्स ने उनका स्वागत किया है। टीजर के साथ कैप्शन लिखा है, 'विजय पथ पर अग्रसर रानी। स्वागत है दीपिका पादुकोण'।
DEEPIKA PADUKONE JOINS ALLU ARJUN IN ATLEE - SUN PICTURES' MAJOR PROJECT... #DeepikaPadukone has joined #AlluArjun in director #Atlee's next venture, produced by #SunPictures... The project – #AA22xA6 – goes on floors later this year.#AA22 | #A6
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2025
pic.twitter.com/70PtWoFB8y
मेकर्स ने दीपिका पादुकोण की आने वाली साई-फाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'AA22xA6' में उनकी कास्टिंग की घोषणा एक शानदार वीडियो के साथ की है। इस वीडियो में दीपिका एक फ्यूचरिस्टिक सूट पहने और हाथ में भाला लिए जबरदस्त एक्शन करती दिख रही हैं। अल्लू अर्जुन और एटली के साथ यह फिल्म इसी साल फ्लोर पर जाएगी। फिल्म के ऐलान के बाद से ही फैंस में गजब का उत्साह है और वे इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोण को एक तरफ अल्लू अर्जुन के साथ एक बड़ी फिल्म मिली है, वहीं दूसरी ओर उनके हाथ से 'कल्कि 2' फिसल सकती है। खबरों के अनुसार, दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' के लिए 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट की शर्त रखी थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया। इस वजह से उन्हें फिल्म से हटाकर तृप्ति डिमरी को ले लिया गया। अब इसी बात को लेकर 'कल्कि 2' से भी दीपिका के बाहर होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका अपनी 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट की जिद पर अड़ी हैं, जो मेकर्स के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ऐसे में नाग अश्विन 'कल्कि 2' से दीपिका को बदलने का विचार कर सकते हैं। हालंकि, आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
Deepika Padukone Scripts History As The First Indian To Receive Hollywood Walk of Fame ...
Sandeep Reddy Vanga Confirms Tripti Dimri As Female Lead In ‘Spirit’; Slams Deepika Padukone For ...
Bollywood Superstars Who Have Collaborated With The South Directors For the First Time ...
Samantha Ruth Prabhu To Hrithik Roshan: 5 Ex-Lovers of Bollywood Who Had Tattoos For Their ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत