Delhi Elections 2025 : देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक वादे कर रही है। राजधानी में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे। इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वाले अन्ना हजारे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली की जनता से आग्रह किया कि वे स्वच्छ विचारों और अच्छे चरित्र वाले लोगों को ही वोट दें जो देश के लिए बलिदान दे सकें और अपमान को सह सकें।
अन्ना हजारे ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं से अपनी करते हुए कहा कि स्वच्छ विचारों और चरित्र वाले लोगों को ही वोट दें। जो सत्य के रास्ते पर चलता हो, जो त्याग कर सके और अपमान को सह सके। उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत को बचाना है तो किसी को तो बलिदान देना होगा। अन्ना हजारे ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में 'मैं पीता हूं और इससे दूसरों को पीने में सुविधा होगी' का पहलू नहीं होना चाहिए।
आपको बता दें कि अन्ना हजारे ने दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन का नेतृत्व किया था। इस आंदोलन से प्रेरित होकर अरविंद केजरीवाल ने 2012 में आम आदमी पार्टी (आप) का गठन किया। 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने पहली बार चुनाव लड़ा और 28 सीटें जीती। हालांकि, बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद बहुमत से चूक गई थी। इस त्रिशंकु विधानसभा में आप ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई, लेकिन यह सरकार 49 दिनों में ही गिर गई। इसके बाद 2015 के चुनावों में आप ने 70 में से 67 सीटें जीत ली। बीजेपी को 3 सीटें और कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। इसी तरह 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आप ने 62 सीटें जीती। बीजेपी ने 8 सीटें जीती और कांग्रेस का खाता दूसरी बार शून्य रहा।
Weather Update: IMD Issues Heavy Rain and Storm Alert in North India Including Delhi-NCR ...
Weather Update: IMD Issues Heavy Rainfall Alert in UP, Bihar, Check Delhi-NCR Forecast ...
Weather Update : Delhi-UP-Bihar समेत कई राज्यों में बारिश-आंधी की चेतावनी ...
Weather Update: Heavy Rains Cause Waterlogging in Delhi-NCR, 4 Killed Due to Storm ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत