Viral Video: सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़ी कई वीडियो वायरल होती रहती है। कई बार सवारी कर रहे यात्रियों का फनी डांस, तो कभी मेट्रो में कुछ अजीब सी हरकत सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बन जाती है। इसी कड़ी में एक ऐसी वीडियो सामने आई है। जिसे देखने के बाद नेटिजंस काफी हैरान हो गए है।
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में काफी सवारी यात्रा कर रहे होते है। इस दौरान एक शराब पिया हुआ व्यक्ति मेट्रो में चढ़ जाता है। वैसे तो मेट्रो में शराब पीये हुए व्यक्ति की एंट्री नहीं होती, लेकिन ज्यादा भीड़ और ऑफिस टाइमिंग पर कुछ शराबी मेट्रो में चढ़ ही जाते है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में चढ़ने के बाद वह शख्स कुछ अजीब- अजीब सी हरकत करने लगता है। इस वीडियो में इस व्यक्ति को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, “वह नोएडा सेक्टर 15 से चढ़ा है और उसे आगे जाकर उतरना है।” हालांकि, उसकी इस बात पर जब मेट्रो में मौजूद कोई अन्य यात्री उसे उसके मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह देता है, तो वह शराबी शख्स इस बात से काफी गुस्सा हो जाता है।
गुस्से में बेकाबू वह शख्स उस यात्री की ओर देखते हुए बोलता है- "ये देखो मैं टोकन लिया है। नोएडा सेक्टर पंद्रह से आ रहा हूं और यहां उतरूंगा। इतना मुझे ध्यान है। तू मुझे सिखाने वाला आ रहा है।"
View this post on Instagram
इस वीडियो की खास बात तो यह है कि इसके बाद वह शख्स सामने बैठे सरदार जी के सामने पहले सर झुकाता है और इसके बाद फिर पैर छूने लग जाता है। हालांकि, वह सरदार जी उसे यह सब करने के लिए मना करते है। इसके बाद वह शराबी बुजुर्ग सरदार के सामने घुटने पर बैठे हुए 'वाहे गुरु दी खालसा, वाहे गुरु दी फतेह' बोलता हुआ भी नजर आ रहा है। इस वीडियो पर नेटिजंस काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे है।
Delhi News: Major Update on DTC Free Bus Service For Women, CM Rekha Gupta Announces ...
Hindi Films Releasing In July 2025: Metro In Dino, Maalik, Son of Sardaar 2, Param ...
Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो में सांप की एंट्री! लेडीज कोच ...
Kanpur Metro : पीएम मोदी ने दिखाई मेट्रो को हरी झंड़ी, यहां जाने ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत