Nani Pizza Viral Video : समय के साथ हमारी लाइफस्टाइल भी पूरी तरह से बदल गई है। आज के जमाने में घर के खाने से ज्यादा लोग बाहर का खाना पंसद करते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो घर का खाना ही पंसद करते हैं। अक्सर देखा जाता है कि हमारे बड़े-बुजुर्गों को घर का खाना ही पसंद आता हैं और सभी को घर का खाना खाने की सलाह भी देते हैं। आज भी कई ऐसे बड़े-बुजुर्गों हैं जिन्होंने फास्ट फूड नहीं टेस्ट नहीं किया। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग महिला पहली बार पिज्जा का टेस्ट करती हैं। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में में देखा जा सकता है कि दो बुजुर्ग महिलाएं बेड पर पिज्जा लेकर बैठी हुई हैं। इसी दौरान एक महिला दूसरी बुजुर्ग महिला को पिज्जा खाने के लिए देती है। बुजुर्ग महिला पहले तो मना कर देती है लेकिन थोड़ी ही देर में उसे चखने के लिए तैयार हो जाती है। इसके बाद जो कुछ जो कुछ होता है वह देखकर आपका भी दिन बन जाएगा। बुजुर्ग महिला जैसे ही पिज्जा की बाइट लेती है, वह हंसते हुए ऐसा क्यूट एक्सप्रेशन्स देती हैं जिसे बार-बार देखने का मन करता है।
बुजुर्ग महिला का पहली बार पिज्जा खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को उनके पोते ग्रीश भट्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर इस रील पर एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत