Devara Trailer Release Date : आरआरआर की सफलता के बाद फैंस को बेसब्री से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ का इंतजार है। उनकी यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मेकर्स अब तक फिल्म से जुड़े कई पोस्टर और सॉन्ग रिलीज कर चुके हैं, जिन्हें फैंस का जमकर प्यार मिला है। कोरटाला शिवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी नजर आने वाली हैं। फिल्म को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जूनियर एनटीआर ने गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि ‘देवरा’ का ट्रेलर का कब रिलीज किया जाएगा।
View this post on Instagram
अभिनेता जूनियर एनटीआर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ का एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में अभिनेता काले कपड़े पहने समुद्र के बीच एक चट्टान पर खड़े नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के साथ ही उन्होंने रिलीज डेट का खुलासा भी कर दिया। जूनियर एनटीआर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं! देवरा ट्रेलर 10 सितंबर को।'' ‘देवरा’ फिल्म से जाह्नवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में सैफ अली खान भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म में अभिनेत्री चैत्रा राय भी होंगी।
आआरआर के बाद जूनियर एनटीआर की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म में कथित तौर पर हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म के बजट की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के वीएफएक्स पर 140 करोड़ रुपये किए गए हैं। ऐसा भी दावा किया जा रहा कि निर्माता फिल्म के बजट का 33 प्रतिशत स्पेशल इफेक्ट्स पर खर्च कर रहे हैं। यह फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर यह फिल्म आंध्र प्रदेश में हुए एक सच्ची घटना पर आधारित है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि फिल्म का रनटाइम बढ़ा दिया गया है। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, ‘देवरा’ फिल्म का टोटल रन टाइम 3 घंटे और 10 मिनट है।
Bollywood Superstars Who Have Collaborated With The South Directors For the First Time ...
Devara in Japan : जापान में रिलीज से पहले 'देवरा' की खूब वाहवाही, ...
South Cinema : फिल्म Devara को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर Jr NTR ...
Devara Box Office Collection Day 9 : दूसरे वीकेंड में ही थम गई ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत