Captain Miller Trailer Released : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष अपनी एक्टिंग के साथ धमाकेदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं। आने वाले समय में धनुष फिल्म 'कैप्टन मिलर' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। धनुष फिर एक बार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। 'कैप्टन मिलर' फिल्म के ट्रेलर में धनुष का लुक भी चर्चा का विषय बना हुआ है। ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #CaptainMiller ट्रेंड करने लगा है। फैंस धनुष की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
2 मिनट 54 सेकेंड के ट्रेलर को देखने के बाद पता चलता है कि इस फिल्म की कहानी अंग्रेज और एक भारतीय समुदाय के बीच जद्दोहद को दर्शा रही है। धनुष अकेले ही अंग्रेजों जंग लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में धनुष कभी दुश्मनों पर गोलियों की बौछार करते हुए नजर आ रहे हैं तो कभी तेज धार तलवार से उनपर हमला। कुल मिलाकार कहा जा सकता है कि आपको इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म में धनुष के लुक ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं। वह लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी में काफी शानदार लग रहे हैं। फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है।
धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' 12 जनवरी, 2023 को हिंदी के साथ कई साउथ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को अरुण माथेश्वरन द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म 'कैप्टन मिलर' को सेंसर बोर्ड की तरफ से U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है। फिल्म में धनुष के अलावा प्रियंका अरुल मोहन, शिवराज कुमार, निवेदिता सतीश, विनायकन और संदीप किशन जैसे कलाकार नजर आएंगे।
Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Rohit Sharma ने फैंस से ...
Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने ...
Virat Kohli Birthday : विराट कोहली के 5 सबसे बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना ...
IPL 2025 : कौन बनेगा पंजाब किंग्स का नया कप्तान? इन 3 दिग्गजों ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत