Divyanka Tripathi Photos in Saree: दिव्यांका त्रिपाठी ने इस खूबसूरत गुलाबी साड़ी में ढाया कहर, देखें तस्वीरें

Publish Date: 29 Jun, 2021
instagram Divyanka Tripathi Photos in Saree: दिव्यांका त्रिपाठी ने इस खूबसूरत गुलाबी साड़ी में ढाया कहर, देखें तस्वीरें

Divyanka Tripathi Pink Saree Pics: 

 

टेलीविजन जगत की अभिनेत्री दिव्याका त्रिपाठी की नई इंस्टाग्राम पोस्ट देखने लायक है क्योंकि वह मैचिंग ब्लाउज के साथ एक बोहद ही सुंदर गुलाबी साड़ी में नजर आ रही हैं।


इस तस्वीर में, अभिनेत्री को गुलाबी रंग की साड़ी पहने देखा गया, जिसे उन्होंने heavy jewellery के साथ मैच किया है। दिव्यांका ने अपने बालों को एक बन में बांधा है और light dewy makeup किया है। उन्होंने अपने पोस्ट को रोमांटिक सा कैप्शन दिया है। 

दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कई सारी तस्वीरें पोस्ट की और उनकी साड़ी को देख के कहा जा सकता है कि क्लासिक एथनिक इंडियन वियर कैसा हो सकता है। 


Divyanka ने अपने नए आउटिंग के साथ फैशन को एक और नए लेवल पर लेकर गईं, क्योंकि वह  Indian label ‘Kanpuriya’ की ओर से गुलाबी ऑर्गेना साड़ी (pink organza sari) में किसी रानी से कम नहीं लग रही थी। एक्ट्रेस ने अपने लुक को गॉर्जियस एम्बेलिश्ड नेक पीस और ईयररिंग्स (gorgeous embellished neck piece and earrings) से पूरा किया है। उसमें no makeup look चार चांद लगा रहा है। divyanka को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट विक्टर रॉबिन्सन (celebrity stylist Victor Robinson) ने स्टाइल किया था। 


बता दें कि उनके फैंस ने उनकी तस्वीर पर बेहद ही प्यारे कमेंट्स किए। दिव्यांका के साड़ी लुक को फैंस ने बहुत पसंद किया। इस पोस्ट को केवल एक घंटे में ही 15 लाख से ज्यादा views मिल चुके हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले दिवा ने अपने अभिनेता पति विवेक दहिया के साथ एक फोटो शेयर की थी।

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept