Divyanka Tripathi Pink Saree Pics:
टेलीविजन जगत की अभिनेत्री दिव्याका त्रिपाठी की नई इंस्टाग्राम पोस्ट देखने लायक है क्योंकि वह मैचिंग ब्लाउज के साथ एक बोहद ही सुंदर गुलाबी साड़ी में नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर में, अभिनेत्री को गुलाबी रंग की साड़ी पहने देखा गया, जिसे उन्होंने heavy jewellery के साथ मैच किया है। दिव्यांका ने अपने बालों को एक बन में बांधा है और light dewy makeup किया है। उन्होंने अपने पोस्ट को रोमांटिक सा कैप्शन दिया है।
View this post on Instagram
दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कई सारी तस्वीरें पोस्ट की और उनकी साड़ी को देख के कहा जा सकता है कि क्लासिक एथनिक इंडियन वियर कैसा हो सकता है।
Divyanka ने अपने नए आउटिंग के साथ फैशन को एक और नए लेवल पर लेकर गईं, क्योंकि वह Indian label ‘Kanpuriya’ की ओर से गुलाबी ऑर्गेना साड़ी (pink organza sari) में किसी रानी से कम नहीं लग रही थी। एक्ट्रेस ने अपने लुक को गॉर्जियस एम्बेलिश्ड नेक पीस और ईयररिंग्स (gorgeous embellished neck piece and earrings) से पूरा किया है। उसमें no makeup look चार चांद लगा रहा है। divyanka को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट विक्टर रॉबिन्सन (celebrity stylist Victor Robinson) ने स्टाइल किया था।
बता दें कि उनके फैंस ने उनकी तस्वीर पर बेहद ही प्यारे कमेंट्स किए। दिव्यांका के साड़ी लुक को फैंस ने बहुत पसंद किया। इस पोस्ट को केवल एक घंटे में ही 15 लाख से ज्यादा views मिल चुके हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले दिवा ने अपने अभिनेता पति विवेक दहिया के साथ एक फोटो शेयर की थी।
Celebrity Fitness: Urvashi Rautela’s Workout and Diet Routine For Toned and Fit Body ...
Raksha Bandhan 2025: Traditional Outfits For Tall Girls From Huma Qureshi’s Wardrobe ...
Behind The Glam: Anushka Sharma Opens Up About Battling Anxiety Behind The Spotlight ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत