Trump Musk Fight : एलन मस्क ने अमेरिका में अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है। लेकिन इस पर उनके पुराने दोस्त और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुटकी ली है। ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक बचकाना कदम है। रिपब्लिकन पार्टी के साथ हमें जबरदस्त सफलता मिली है। डेमोक्रेट पार्टी ने अपना रास्ता और विश्वास खोया है लेकिन देश में हमेशा से टू पार्टी प्रणाली रही है। मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी शुरू करने से केवल भ्रम बढ़ेगा। तीसरी पार्टियां कभी सफल नहीं हुईं, मस्क इसके साथ मजे कर सकते हैं।’’ इसे अलावा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर भी मस्क की नई पार्टी के बारे में लिखा, ‘‘मैं एलन मस्क को पिछले पांच हफ्तों में पूरी तरह पटरी से उतरते देखकर दुखी हूं, वह एक ट्रेन दुर्घटना के मलबे की तरह बन गए हैं। वह यह जानते हुए भी तीसरी राजनीतिक पार्टी शुरू करना चाहते हैं कि अमेरिका में यह कभी सफल नहीं हुआ है। तीसरी पार्टियां जिस एक चीज के लिए अच्छी हैं, वह है अराजकता बढ़ाना।’’