Duleep Trophy 2024 : दलीप ट्रॉफी का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां एक तरफ सीनियर खिलाड़ी फ्लॉप होते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन फैंस का दिल जीत लिया है। दलीप ट्रॉफी में एक युवा खिलाड़ी की सबसे अधिक चर्चा हो रही है जिसमें एक बल्लेबाज मुशीर खान हैं तो दूसरा नाम 22 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाद मानव सुथार हैं। इंडिया सी टीम का हिस्सा मानव ने इंडिया डी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, केएस भरत, सारांश सिंह और अर्शदीप सिंह का विकेट लिया। उनके इस प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स का ध्यान भी खींचा है।
मानव सुथार घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की ओर से खेलते हैं। उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 मैच खेलकर 24.44 की औसत से 65 विकेट चटकाए हैं। उनकी गेंदबाजी का अंदाज पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी से काफी मिलता-जुलता है। वह गेंद को बड़ी ही आसानी से बल्लेबाज के सामने से घुमाने की काबिलियत रखते हैं। टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाजों को दी चुनौती पिछले साल जब भारतीय टीम एशिया कप के लिए जा रही थी, उससे पहले अलूर में हुए कैंप में मानव ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाजों को भी परेशान किया था। इस साल हुए आईपीएल में मानव को गुजरात टाइटंस की टीम में मौका मिला। हालांकि, उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। मानव भारतीय अंडर-19 और ए टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम 15 जबकि टी20 में 4 विकेट दर्ज हैं।
अनंतपुर में खेले जा रहे दुलीप ट्रॉफी मुकाबले में इंडिया डी ने इंडिया सी को 202 रनों की बढ़त दिला दी है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया डी ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 206 रन बना लिए हैं। इससे पहले, इंडिया डी अपनी पहली पारी में 164 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में इंडिया सी 168 रन बना सकी।
IND vs BAN : सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल, टेस्ट टीम में वापसी की ...
रोहित शर्मा के बाद कौन होगा टेस्ट टीम का अगल कप्तान, इन 3 ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत