Ear Pain Home Remedies : हमारी लाइफ में हेल्थ से जुड़ी कई तरह की समस्याएं सामने आती रहती हैं। जिसमें कान में होने वाला दर्द बेहद असहनीय होता है। सर्दियों में अक्सर देखा जाता है कि लोगों के काम में दर्द शुरू हो जाता है। इसके पीछे कई तरह के कारण होते हैं। कान में मैल का जम जाना या फिर किसी तरह से कान का क्षतिग्रस्त हो जाने से ये दर्द हो सकता है। कान में बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण के कारण भी दर्द हो सकता है। यह दर्द शुरू में कम होता है लेकिन समय के साथ ये असहनीय पीड़ा में बदल जाता है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो इसे बिल्कुल अवॉयड न करें। सबसे पहले डॉक्टर से इस बारे में ज़रूर बात करनी चाहिए। लेकिन आप कुछ घरेलू नुस्खों भी ट्राई कर सकते हैं जो आपके कान का दर्द दूर कर सकता है।
लहसुन कान दर्द में आराम दिला सकता है। लहसुन की दो कलियों को अच्छी तरह से पीस ले और एक चुटकी नमक डालकर इसे अच्छे से मिलाकर कपड़े से बनायी गयी पुल्टीस को कान में दर्द वाले हिस्से के ऊपर रखें। इससे दर्द में आराम मिलेगा। दिन में दो बार ऐसा करें। वहीं आप तुलसी के पत्तों की मदद से भी दर्द को दूर कर सकते हैं। तुलसी के पत्तों का रस गुनगुना करके दो बूंद कान में डालने से दर्द में राहत मिल सकती है। सुबह-शाम इस नुस्खे को ट्राई कर सकते हैं। इससे कान में बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण में भी आराम मिलता है। वहीं अगर आपके कान में दर्द तेज हो रहा है तो आप हॉट पैड से कान की सिकाई कर सकते हैं। ये पैड आपको आसानी से मेडिकल पर या ऑनलाइन मिल सकते है। कान में दर्द होने की स्थिति में कभी भी ईयरबड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Health Facts: Study Reveals Interesting Truths About Common Habits and Their Hidden Dangers ...
Monsoon Pet Care: Common Infections And Health Problems Faced By Animals During The Rainy Season ...
Malnutrition in India: Understanding The Health Impact of Undernutrition and Overnutrition ...
Happy New Year 2025: Best Wishes, Images, Quotes, WhatsApp/FB Status to Share With Your Loved ...