ED Summons CM Kejriwal: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से राजनीतिक घमासान तेज हो चुका है। शराब घोटाले को लेकर ED की तरफ से दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा जा चुका है। सूत्रों की मानें तो 55 वर्षीय अरविंद केजरीवाल को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत समन जारी किया गया है, जिसमें 2 नवंबर को उनसे पूछताछ की जाएगी। इसी मामले में एक बार पहले CBI भी केजरीवाल के साथ पूछताछ कर चुकी है।
संसद के विशेष सत्र के दौरान चौथे दिन राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने BJP को घेरा। इस दौरान उन्होंने यौन शोषण के आरोपों में घिरे हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह का मुद्दा उठाया। बृजभूषण शरण सिंह के मामले पर भी बोलते हुए संदीप पाठक ने सीधे PM पर आरोप लगाते हुए उनकी चुप्पी पर निशाना साधा।