IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स के नाम एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह तब हुआ जब वह मोहम्मद सिराज की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। टेस्ट क्रिकेट के 148 साल, 3 महीने और 20 दिन के इतिहास में यह 10,000वां डक (शून्य पर आउट होना) था। इस अनचाहे रिकॉर्ड से ब्रायडन कार्स खुद भी काफी निराश दिखे। यह निश्चित रूप से उनके टेस्ट करियर की शुरुआत के लिए एक यादगार पल नहीं था।
इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10,000वें डक आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह अनचाहा रिकॉर्ड एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन उनके नाम दर्ज हुआ, जब वह मोहम्मद सिराज की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस मील के पत्थर तक पहुंचने में टेस्ट क्रिकेट को 148 साल, 3 महीने और 20 दिन का समय लगा। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे इस दूसरे टेस्ट में ब्रायडन कार्स इंग्लैंड के लिए नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उनसे पहले इसी मैच में बेन डकेट, ओली पोप, बेन स्टोक्स, जॉश टंग और शोएब बशीर जैसे खिलाड़ी भी अपना खाता नहीं खोल पाए थे। अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 10,002 डक दर्ज हो चुके हैं।
बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी 587 रनों पर घोषित की थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (184) ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की शानदार साझेदारी की, लेकिन उनके आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं, जिसमें केएल राहुल (28)* और करुण नायर (7)* क्रीज पर हैं। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रहा है।
IND vs ENG : केएल राहुल के निशाने पर गावस्कर का रिकॉर्ड, ...
IND Vs ENG 5th Test: Ovel टेस्ट से पहले क्यूरेटर से भिड़े Gautam ...
IND vs ENG : रवींद्र जडेजा का बड़ा कारनामा, टेस्ट में बने पहले ...
IND VS ENG : शुभमन गिल रचेंगे इतिहास! ठोका सबसे बड़े ICC अवॉर्ड ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत