Crowne Plaza के Cake-Mixing का फेस्टिव अंदाज में लीजिये आनंद

Publish Date: 06 Dec, 2021 |
 

सर्दियां शुरू होते ही क्रिसमस और न्यू-ईयर की तैयारियां शुरू हो जाती है। इसी मौके पर  Crowne Plaza- Mayur Vihar ने Cake-Mixing इवेंट का आयोजन किया, जहां पर हमने पारम्परिक माहौल में रहकर इस अवसर को गौर से समझा और जिया। इस खास इवेंट में हमने सबके साथ जुड़कर Cake-Mixing इवेंट को और भी खूबसूरत बनाया।  Priyanka Sharma @pixelpedia_pri ने हमारी मुलाकात करवाई Crowne Plaza-Mayur Vihar के GM, Pankaj Gupta से और उन्होंने हमें इस परंपरा के बारे में बताया। उन्होंने हमें यह भी बताया कि Lobby Lounge अब सबके लिए खुल चूका है और यहां की हवा में आने वाले फेस्टिव माहौल की छवि देखी जा सकती है। तो अब आप भी न करिये इंतजार, इस वीडियो में आप भी देखिए हर्ष का माहौल और जानिए Lobby Lounge की विशेषता।

 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept