Euro Cup 2020: यूरो कप 2020 में ऑस्ट्रियाको हराने के साथ ही शानिवार को एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इटली की टीम ने लगातार 31वें मैच में जीत हासिल कर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया है। फेडेरिको चिएसा और माटेओ पेसिना के अतिरिक्त समय के गोल ने इटली को ऑस्ट्रिया पर जीत दिलाई।मैदान पर दोनों टीमों का जोर भी देखने को मिला, लेकिन आखिरी में ऑस्ट्रिया को 2-1 से हरा दिया और इसी के साथ क्वार्टर फाइनल खेलने का टिकट भी हासिल कर लिया। वहीं हार के बाद ऑस्ट्रिया की घर वापसी तय हो गयी है।
ऑस्ट्रिया पर 2-1 से जीत के साथ इटली ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम का अगला मैच 2 जुलाई को होना है। ऑस्ट्रिया के खिलाफ मिली जीत के बाद इटली ने 82 साल का रिकॉर्ड दिया है। बता दें कि इससे पहले रॉबर्टो मैनसिनी की कप्तानी में इटली ने वेल्स पर 1-0 से मिली जीत के साथ रिकॉर्ड की बराबरी की थी, लेकिन ऑस्ट्रिया के खिलाफ इस जीत के बाद इटली की टीम का राष्ट्रीय रिकॉर्ड टूट गया। अक्टूबर 1935 और जुलाई 1939 के बीच जब टीम बिना हार के 4 साल खेली थी। उस समय विटोरियो पॉज़ो टीम के कोच थे। उस दौरान इटली की टीम ने अपना लगातार दूसरा विश्व कप जीता और 1936 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक भी जीता था। 2018 में मैनसिनी के पदभार संभालने के बाद से ही इटली की टीम ने दो मैच गंवाए और आखिरी हार उसी साल सितंबर में पुर्तगाल के खिलाफ आई थी।
वहीं इटली बनाम ऑस्ट्रिया (Italy vs Austria) की बात करें तो, दोनों टीम में कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ में और न ही दूसरे हाफ में कोई भी टीम एक भी गोल कर पाई। ऐसे में मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम गया और 15 मिनट के इस एक्स्ट्रा टाइम में आक्रामक खेल देखने को मिला। मैच का पहला गोल 95वें मिनट में इटली की ओर से हुआ। ये गोल फेडेरिको चिएसा ने किया। एक्स्ट्रा टाइम में 10 मिनट बाद ही इटली ने दूसरा गोल भी कर दिया। आखिरकार मैच खत्म होने से 1 मिनट पहले ऑस्ट्रिया ने गोल किया। इसी के साथ इटली ने 2-1 से मैच जीत गया।
Share Market Today: Market Opens Weak, Sensex Falls Over 100 Points, Banking Sector Shows Strong ...
Indian Sports Calendar 2024 : ओलंपिक से लेकर टी20 विश्व कप तक, साल ...
Tokyo Olympics: IOC अध्यक्ष Thomas Bach का बयान, कहा- इस साल खिलाड़ी खुद ...
Top 10 Sports News in Hindi : पढ़े क्रिकेट और अन्य खेल की ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत