प्रिया दत्त एक ऐसा नाम है जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनायीं है। प्रिया दत्त के पिता सुनील दत्त और भाई संजय दत्त फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार रहे हैं । लेकिन प्रिया दत्त ने राजनीति में अपना करियर बनाया। हर ज़िन्दगी रूबरू में हम आपसे रूबरू करवा रहे है प्रिया दत्त को। प्रिया दत्त बॉलीवुड स्टार सुनील दत्त और नरगिस की बेटी है। प्रिया दत्त पिता सुनील दत्त के काफी करीब थी इसलिए उन्होंने पिता की तरह राजनीति को अपना करियर चुना। प्रिया दत्त ने मुंबई के सोफिया कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। शुरू से ही प्रिया को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी इसीलिए उन्होंने खुद को सिनेमा से दूर रखा। संजय दत्त प्रिया के भाई व नम्रता दत्त उनकी बहन है। नम्रता दत्त भी फिल्मों से दूर है। प्रिया दत्त संजय दत्त की हर मुश्किल घड़ी के वक्त हमेशा साथ खड़ी रही हैं । उन्होंने संजय दत्त का बहुत साथ दिया है।
प्रिया दत्त पिता सुनील दत्त की मौत के बाद राजनीति में आईं। प्रिया को भले ही राजनीति अपने पिता से विरासत में मिली हो लेकिन बावजूद इसके प्रिया दत्त ने अपनी प्रतिभा से अपनी अलग पहचान बनाई। प्रिया दत्त पहली बार 2005 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर उत्तरी-पश्चिमी मुंबई लोकसभा क्षेत्र से 14वीं लोकसभा के लिए चुनी गईं। 2009 में प्रिया दत्त लगातार दूसरी बार सांसद बनीं। सोशल वर्कर और कैंसर पेशेंट्स के लिए प्रिया दत्त लगातार चैरिटी करती हैं। महिलाओं के हक के लिए प्रिया ने समय-समय पर आवाज उठाई। प्रिया अपनी बहन नम्रता दत्त के साथ मिलकर 'मिस्टर एंड मिसेज दत्त: Memories of our Parents' नाम से एक किताब भी लिख चुकी हैं।
साल 2003 में प्रिया दत्त ने बिजनेसमैन ओवेन रॉनकॉन से शादी की थी। प्रिया और ओवेन के दो बेटे हैं सुमेर और सिद्धार्थ। प्रिया दत्त ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय के सोफिया कॉलेज से समाज शास्त्र में बीए की डिग्री की। इसके बाद प्रिया ने टेलीविजन और वीडियो के क्षेत्र में काम किया । प्रिया दत्त ने मीडिया आर्ट्स का केन्द्र माने जाने वाले न्यूयॉर्क से इसकी पढ़ाई की लेकिन उन्हें इससे ज्यादा राजनीति और समाजसेवा में रूचि थी। इसलिए उन्होंने अपना करियर राजनीति में बनाया। के बारे में और ज़्यादा जानने के लिए देखे पूरा वीडियो....
Sarzameen on OTT: Exclusive Interview With Prithviraj Sukumaran and Director Kayoze Irani ...
Darsheel Safary on His Web Comeback, Sitaare Zameen Par & Life After Taare Zameen Par ...
CM Yogi Podcast : ‘UP में हिंदू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित ...
Poonam Pandey Breaks Silence On Her Controversial Cervical Cancer Campaign ...