Expiry Date of Makeup Tools: ब्यूटी टूल्स की भी एक्सपायरी डेट होती है और हमें एक वक्त के बाद इसको रिप्लेस कर देना चाहिए। वैसे तो इस बारे में ज्यादातर महिलाओं को कोई जानकारी नहीं होती। पुराने ब्यूटी टूल्स पर स्थित बैक्टीरिया आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इस वीडियो में आपको बताते हैं कि आपको कब मेकअप टूल्स को रिप्लेस कर देना चाहिए।
मेकअप ब्रश की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए आपको इसकी सही तरह से केयर करनी चाहिए। अगर आप सप्ताह में कम से कम एक बार मेकअप ब्रश को क्लीन करती हैं तो इससे आपके मेकअप ब्रश सालों-साल तक चलेगा। इसे क्लीन करने के लिए आप बेबी शैम्पू की मदद ले सकती हैं। लेकिन अगर आपका मेकअप ब्रश शेड करना शुरू कर देता है और मेकअप करते समय उसके ब्रिसल्स आपकी स्किन पर गिरने लगते हैं तो समझ लीजिए कि मेकअप ब्रश को बदलने का वक्त आ गया है।
मेकअप ब्रश की तरह ही स्पॉन्ज को भी हर सप्ताह एक क्लींजर और पानी की मदद से साफ करने की जरूरत होती है। मेकअप स्पॉन्ज की केयर ही उसकी शेल्फ लाइफ को घटा या बढ़ा सकती है। बता दें इसे हर तीन से छह महीने में रिप्लेस करना काफी अच्छा माना जाता है।
यह एक ऐसा ब्यूटी टूल है, जो काफी लंबे समय तक आपके काम आ सकता है। लेकिन एक समय के बाद इसे भी बदलने की जरूरत पड़ती है। अगर इसकी रबर पैड अगर आकार खराब हो गया है या फिर इसके कारण पलकें अधिक टूटने लगे तो यकीनन आपको इसे बदल देना चाहिए। आमतौर पर साल कम से कम एक बार अपने आईलैश कर्लर को बदलना अच्छा माना जाता है।
Raksha Bandhan 2025: Beauty and Skincare Rituals To Follow For A Glowing Skin On Rakhi ...
Raksha Bandhan 2025: Bollywood-Inspired Makeup Looks To Try This Rakhi ...
Monsoon Skincare Tips For Oily Skin To Keep Breakouts and Acne Away ...
Eid-ul-Adha 2025: 5-Steps Facial At Home To Get A Brighter Skin And Festive Glow on ...