एक शहर, दो पहलू और OPPO F21 Pro Series

Publish Date: 21 Apr, 2022 |
 
दिल्ली देश के दिल में बसा हुआ है। यह शहर अपनी झोली में अलग-अलग तरह के लोग, जायके, इमारतें और बहुत कुछ छुपाए बैठा है। इस शहर ने विश्व भर में लजीज व्यंजन और प्राचीन स्मारकों के लिए लोकप्रियता हासिल की है। जिस तरह सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी तरह दिल्ली के दो चेहरे हैं। एक तरफ जहां यह शहर आने वाले कल के लिए तैयार है, वहीं दूसरी तरफ देखें तो इस शहर की अपनी समृद्ध संस्कृति है। दिल्ली शहर के दोनों चेहरों को समझने के लिए Jagran Hitech की टीम नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली गई, वो भी OPPO F21 Pro Series के दोनों स्मार्टफोन OPPO F21 Pro और OPPO F21 Pro 5G के साथ। अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन पर आधारित इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन शानदार कैमरा और बेजोड़ परफॉर्मेंस में नए बेंचमार्क स्थापित करते हैं। इस सीरीज के दोनों फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, जिसका मुख्य कैमरा 64MP, डेप्थ कैमरा 2MP और माइक्रो कैमरा 2MP का है। OPPO F21 Pro के फ्रंट कैमरा में आपको 32MP का अल्ट्रा सेंसिंग सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, OPPO F21 Pro 5G में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। OPPO F21 Pro में Sony का IMX709 RGBW (रेड, ग्रीन ब्लू व्हाइट) सेल्फी सेंसर दिया गया है, जो 60 फीसदी ज्यादा लाइट को कैप्चर कर सकता है। बात करें प्रोसेसर की तो OPPO F21 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। वहीं OPPO F21 Pro 5G में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G मोबाइल चिपसेट मिलता है।  दोनों डिवाइस 4,500mAh की बैटरी के साथ आते हैं, जिसके साथ 33W का SUPERVOOC चार्जर मिलता है। इसके अलावा दोनों ही हैंडसेट 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले और ColorOS 12 के साथ आते हैं। बात करें कीमत की तो OPPO F21 Pro को आप 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं, वहीं  OPPO F21 Pro 5G की कीमत  26,999 रुपये है।  वैसे इन दोनों स्मार्टफोन पर ऑफर्स भी उपलब्ध है। ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ 10% कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा नई F21 प्रो सीरीज के लिए OPPO अपग्रेड के माध्यम से 70% एश्योर्ड बायबैक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। OPPO F21 Pro बिक्री के लिए 15 अप्रैल से  बाजार में उपलब्ध है।  F21 Pro 5G के लिए बिक्री 21 अप्रैल से शुरू होगी।
 

Amazon: https://amzn.to/389hVB4

F21 Pro 5G e store link: https://bit.ly/3K3xYhh

F21 Pro e store link:  https://bit.ly/38acDp9

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept