Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश के बागपत में राष्ट्र वंदना चौक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के संभल की घटना पर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा, ‘सरकार मंदिर-मस्ज़िद तलाशने का काम कर रही है। और सरकार अपना एजेंडा सेट कर चुकी है। अभी तो देश में बहुत से संभल बनने को तैयार हैं।’ राकेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है किकिसानों को बॉर्डर पर रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है।