Fastest Century in IPL : आईपीएल में अक्सर युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा देखने को मिलती है। ये एक ऐसा मंच हैं जहां से कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया तक का सफर तय किया है। यहां एक अच्छी पारी या अच्छे से स्पेल से आप सभी की नजरों में आ जाते हैं। ऐसे ही कुछ इस सीजन भी देखने को मिल रहा है। पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 39 गेंदों में शतक ठोक कर सभी का दिल जीत लिया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने ये कमाल किया। इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाया है।
राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ़ पठान ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में तूफानी शतक लगाया था। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए और गेंदबाजों की लाइन और लेंथ को खूब परेशान किया। पिछले 15 सालों में उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है।
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए मात्र 39 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था और इस शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें भविष्य का सुपरस्टार बताया जाने लगा। उनकी इस पारी में 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे।
2020 में शारजाह के छोटे मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए मयंक अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंदों में शतक बनाया था। हालांकि उनकी टीम यह मैच हार गई थी, लेकिन मयंक की शानदार बल्लेबाजी ने फैंस का दिल जीत लिया था।
चेन्नई सुपर किंग्स के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 2010 में चेपॉक के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 46 गेंदों में शतक ठोका था। उन्होंने अपनी 127 रनों की पारी में 11 छक्के और 8 चौके लगाए थे, जो आज भी सीएसके के फैंस के लिए एक यादगार पारी है।
आईपीएल के इस सीजन (2025) में ईशान किशन ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक बनाया। यह इस फ्रेंचाइजी के लिए उनका पहला मैच था और उनकी इस शतकीय पारी ने टीम को 286 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
RCB vs CSK : चेन्नई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
CSK vs PBKS : चेन्नई और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, जानें ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत