FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला भले ही फ्रांस हार गई हो, लेकिन इसके फॉरवर्ड प्लेयर केलियन एम्बाप्पे ने एक के बाद एक तीन गोल दागकर दंग कर दिया। अर्जेंटीना के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले के 118वें मिनट में एम्बाप्पे ने हैट्रिक जमाकर इतिहास रचा। वह फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में हैट्रिक जमाने वाले दुनिया के केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले इंग्लैंड के ज्यॉफ हर्स्ट ने 1966 में जर्मनी के खिलाफ फाइनल में तीन गोल दागे थे, लेकिन अब एम्बाप्पे भी इस लिस्ट में शामिल हो गए है।
टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले एम्बाप्पे फाइनल में मिली इस हार के बाद काफी निराश दिखाई दिए। हालांकि, इस संस्करण में सर्वाधिक 8 गोल करने की वजह से न केवल उन्हें गोल्डन बूट जीताम् बल्कि करोड़ों फैंस का भी दिल जीत लिया। एम्बाप्पे ने अबतक फीफा वर्ल्ड के दो टूर्नामेंट खेले है, और इन 2 टूर्नामेंट में वे कुल 12 गोल कर चुके है। ऐसे में अगले सीजन वे फीफा में लगाए गए सर्वाधिक 16 गोल के आंकड़े को पार करके नंबर-1 फुटबॉलर भी बन सकते है।
Deepika Padukone Birthday: From FIFA to Oscar Presenter, Times When DP Made India Proud At ...
FIFA World Cup 2022: ट्रॉफी चूमी, स्टेज पर नाचे, वर्ल्ड कप जीतने के ...
FIFA WORLD CUP 2022: Argentina को जीताकर Lionel Messi ने अपने नाम किए ...
Top 10 Football Academies In The World: From Santos To Real Madrid- See List Here ...