FIR On Pappu Yadav: बिहार के एकमात्र निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने रविवार को राज्यव्यापी बंद का एलान किया था। इस बंद के दौरान पप्पू यादव के समर्थकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सड़क पर आगजनी की और दुकानों को बंद करवा दिया। यह राज्यव्यापी बंद बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने दोबारा एग्जाम करवाने और प्रतियोगी परीक्षा में हो रही गड़बड़ियों की जांच करवाए जाने की मांग को लेकर हुआ। इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लगातार अनुरोध के बावजूद बिहार सरकार बीपीएससी परीक्षार्थियों पर ध्यान नहीं दे रही है। उनकी मांगे नहीं सुनी जा रही है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...