साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण का कितना फेम है, ये बात तो हर कोई जानता है। दिग्गज अभिनेता की जब भी कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो फैंस के बीच उत्साह देखने वाला होता है। हाल ही में उनकी एक पुरानी फिल्म को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फैंस के बीच इतना ज्यादा उत्साह देखने को मिला कि सिनेमा हॉल के अंदर ही दर्शकों ने आग जला दी और नाचने-गाने लगे। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने पसंदीदा स्टार की दोबारा रिलीज हुई फिल्म का ऐसा जश्न शायद ही आपने पहले कभी देखा हो।
#WATCH | Andhra Pradesh: During the re-release of Pawan Kalyan's movie 'Cameraman Ganga to Rambabu', fans lit scraps of papers inside a theatre in Nandyala, earlier today pic.twitter.com/aKjbAv0zri
— ANI (@ANI) February 8, 2024
दरअसल, पवन कल्याण की साल 2012 में आई फिल्म 'कैमरामैन गंगाथो रामबाबू' को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म को पुरी जगन्नाध ने डायरेक्ट किया था। पवन कल्याण के साथ फिल्म में तमन्ना मुख्य भूमिका में थीं। यह फिल्म 2012 में हिट साबित हुई थी। अब जब फिर से इस फिल्म को रिलीज किया गया है, तो फैंस में वैसा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन यह फिल्म नंदयाला में एक थिएटर मालिक के लिए काफी महंगी पड़ी। अपने पसंदीदा स्टार को फिर से बड़े पर्दे पर देख कुछ फैंस ने थिएटर के अंदर आग लगा दी और नाचने लगे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स अकाउंट पर इससे जुड़े कुछ वीडियो शेयर किए हैं।
एएनआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आंध्रप्रदेश में पवन कल्याण की फिल्म 'कैमरामैन गंगथो रामबाबू' की री-रिलीज पर, फैंस ने नंद्याला थिएटर के अंदर कागज के टुकड़े जलाए।” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ फैंस के हाथों में प्लेकार्ट्स और कुछ कागज के जलते हुए टुकड़े हैं और वह अपने सीट पर खड़े होकर डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब लोग इस वीडियो पर काफी हैरानी जता रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं कि यह सब कितना खतरनाक साबित हो सकता था। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब कुछ ऐसा हुआ हो। इससे पहले साल 2021 में जोगुलम्बा गडवाल में एक थिएटर में जब उनकी फिल्म को किसी तकनीकी खराबी के चलते रोका गया था, तो फैंस ने वहां जमकर तोड़फोड़ मचा दी थी। इससे जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।
Urvashi Rautela Clears Her Controversial Remarks About ‘A Temple In Her Name’ ...
South Cinema : क्या पवन कल्याण के बेटे करने वाले हैं एक्टिंग डेब्यू? ...
South Cinema : फिल्मों को छोड़ने को लेकर पवन कल्याण की दो टूक- ...
Only These Three Indian Have Made It To The List Of Google's Most Searched Actors ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत