Firecrackers Ban in Rajasthan: राजस्थान सरकार ने दिवाली पर पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दिया है। सीएम अशोक गहलोत ने अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिये हैं। गहलोत ने कहा है कि कोरोनावायरस के प्रसार को देखते हुए इसे रोकने के लिये ये फैसला लिया गया है। साथ ही ट्रैफिक नियमों का भी सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये हैं। बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के दौड़ रहे वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में अशोक गहलोत ने कहा, पटाखों से निकलने वाले धुएं के कारण Covid-19 रोगियों के साथ-साथ अन्य लोगों को हृदय और श्वास संबंधी परेशानी हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को दिवाली के दौरान आतिशबाजी से बचना चाहिए। उन्होंने पटाखों की बिक्री के अस्थायी लाइसेंस पर रोक लगाने का निर्देश दिये। उन्होंने आगे कहा कि जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और स्पेन जैसे विकसित देशों में कोरोनावायरस की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। कई देशों ने तो पुनः लॉकडाउन लागू कर दिया है। हमारे भारत में भी ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो जाए, इसे देखते हुए हमें भी सावधानी बरतनी होगी। आपको बता दें कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में Coronavirus के मामलों 82 लाख के पर पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,230 नए मामले सामने आए हैं जबकि 53,285 मरीज ठीक हो गए और 496 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,22,607 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 1 नवंबर तक 11,07,43,103 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 8,55,800 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 82,29,313 हो गए हैं, जिनमें 5,61,908 लोगों का उपचार चल रहा है 75,44,798 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।