Viral Video: घर में कोई भी समारोह हो या फिर कोई त्योहार आतिशबाजी के बिना सभी अधूरा लगता है और शादियों में तो आतिशबाजी एक ट्रेंड बन गया है। बारात में जबरदस्त आतिशबाजी होती है। कभी-कभी शादियों में ऐसी आतिशबाजी होती है मानो दिवाली हो। हालांकि ऐसी आतिशबाजी से हादसे भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक कार में आग लग जाती है और यह हादसा सड़क के बीचों-बीच हुआ। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शादी समारोह के दौरान युवक आतिशबाजी करता है कि तभी कार की सनरूफ में से पटाखे कार के अंदर चले जाते हैं।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग सड़क के बीच में आतिशबाजी कर रहे हैं। एक युवक ने तो कार की सनरुफ पर ही आतिशबाजी करना शुरु कर दिया। इसके बाद पटाखे कार के अंदर चले जाते हैं और कार के अंदर ही पटाखे जबरदस्त तरीके से फटने लगे। इसके बाद गाड़ी के अंदर ही आग भड़कने लगी। एक व्यक्ति कार के अंदर बैठा था। वह जल्दी से कार के बाहर आ गया। इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
सावधान🧯
— Priya singh (@priyarajputlive) November 27, 2024
लापरवाही के कारण पटाखों से जली दूल्हे की कार
सहारनपुर में बारात के दौरान दूल्हे की कार पर गिरी चंगारी, जिससे कार जलकर राख हो गई. pic.twitter.com/q5KSG1uWNk
इस वायरल वीडियो को एक्स पर @priyarajputlive नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा गया है ‘सावधान, लापरवाही के कारण पटाखों से जली दूल्हे की कार, सहारनपुर में बारात के दौरान दूल्हे की कार पर गिरी चंगारी, जिससे कार जलकर राख हो गई।’ इस वाडियो को काफी लोग देख चुके हैं। वहीं नेटिजन्स भी इस पर काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘दहेज का सारा पैसा कार की भरपाई में चला गया, अच्छा है लोगों को दिखावे, नौटंकी से बचना चाहिए..!’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो से सबक लेने की जरूरत है कई बार शादियों में हम देखते है लोग बेहतशा पटाखे जलाते है कई रुपया इसमें बर्बाद कर देते है हालांकि यह सब नौटंकी है क्योंकि ख़ुशी जाहिर करने के लिए जरुरी नहीं है की पटाखे जलाए जाए !!!’
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
Ahmedabad Poster Controversy: Gujarat Police के पोस्टरों पर विवादित नारे को लेकर हंगामा ...
Premanand Maharaj Controversy : संत प्रेमानंद के बयान से बवाल! लड़कियों को लेकर ...
Uorfi Javed Lip Filler Removal: Uorfi Javed’s Swollen Face Creates Buzz on Internet, Know Side ...
Raj Thackeray News : Rahil Sheikh ने क्या किया.. लड़की ने सब बता ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत