Viral Video: भारत में फूड लवर्स की कमीं तो बिल्कुल भी नहीं है। देश के हर कोने में आपको खाने को लेकर रोमांच और प्यार केवल भारत में ही नजर आ सकता है। दिल्ली के खाने की बात करें तो बीते कुछ सालों में सोशल मीडिया पर खाने की रील्स का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है। स्ट्रीट फूड को लेकर बढ़ती लोकप्रियता को देख कर स्टॉल्स वेन्डर्स भी खाने को पेश करने के लिए नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी तरीके का एक दिल्ली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है। सबसे पहले आप भी ये वीडियो यहां पर देखें।
Better talent than Ashok Dinda pic.twitter.com/gG5lKJQAWw
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप पाराठे को हवा में उड़ते हुए देख सकते हैं। वीडियो में एक तरफ एक आदमी पराठे को बेल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उन पराठों को तवे पर सेका जा रहा है। शख्स पराठे को हवा में उछालकर इस तरीके से फेंकता है कि वो पराठा फ्लाइंग डिस्क की तरह हवा में उड़ते हुए सीधे कई फीट दूर तवे पर जाकर ही गिरता है। ऐसा वो सिर्फ एक बार ही नहीं करता वो जितने भी पराठे बेल रहा है सब इसी तरीके से फेंक रहा है और हर बार उसका निशाना और तरकीब बिल्कुल सही बैठ रही है। देखने से ही लग रहा है कि ये काफी प्रेक्टिस के बाद ही हो पा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने पर पता चलता है कि ये दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के गेट नम्बर 6 के पास का वीडियो है। इस फूड स्टॉल का नाम फ्लाइंग पराठा है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर वायरल इस वीडियो को @desimojito नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 4 लाख 50 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही लोग इसके ऊपर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा यस, ही इज गॉट एव्रीथिंग, स्पिन, ड्रिफ्ट, डिप एकेए अश्विन।
Viral Video: ब्रेक लगाने पर कार ने खाई कलाबाजियां, हवा में उड़ता नजर ...
Rahul Gandhi Flying Kiss: संसद में फ्लाइंग किस को लेकर हुए हंगामे पर ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत