पाकिस्तान के लोग और उनकी भारत के लिए बोलने का लहजा हमेशा से ही विवादों का घेरा ही बनाता है। ऐसा एक बार फिर से होता दिखा है। पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक से एख शो के दौरान बात चीत चल रही थी। उस शो में अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान टीम और पीसीबी को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद हर तरफ उनकी निंदा की जा रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको घेरा हुआ है।
शो के दौरान बात करते हुए पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पीसीबी की तुलना बॉलीवुड अभिनेत्री एश्वर्या राय से कर दी। उनके इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस उनके पीछे पड़े हुए हैं। अब्दुल रज्जाक जब ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर अपमानजनक बयानबाजी कर रहे थे तो उस वक्त उनके साथ पैनल में पाकिस्तान के अन्य पूर्व क्रिकेटर भी शामिल थे।