Former R&AW Officer R.K.Yadav Podcast: Jagran TV ने पूर्व R&AW Officer R.K.Yadav से खास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कई अहम् मुद्दों पर रोशनी डाली। उन्होंने कई खुफिया मिशन के बारे में विस्तार से बताया साथ ही सन 1971 में बांग्लादेश के साथ हुए युद्ध के बारे में भी बात की। R.K.Yadav ने अपने द्वारा किए गए सीक्रेट मिशन के कई किस्से साझा किए। उन्होंने सैम मानेकशॉ से जुड़े कई किस्सों के बारे में बताया। वहीं Bangladesh युद्ध के साथ Bangladesh Liberation War पर भारत के रुख के बारे में भी बात की। इसी तरह के दिलचस्प किस्सों के बारे में जानने के लिए देखें यह वीडियो।