Kannappa Trailer : साउथ सिनेमा की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'कन्नप्पा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस बहुचर्चित मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस पौराणिक में आपको देश भर के कई दिग्गज कलाकार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं। विष्णु मांचू की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म 'कन्नप्पा' में प्रभास, मोहनलाल से लेकर अक्षय कुमार बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखकर ही आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि सिनेमाघरों में ये फिल्म कैसा कमाल करने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर 14 जून को रिलीज किया गया है और नेटिजन्स को यह काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर भी यह ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है।
सोशल मीडिया पर ही ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। दो मिनट 54 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक बच्चे यानी कि 'कन्नप्पा' से होती है, जो भगवान के अस्तित्व में यकीन नहीं करता और खुद ही अपने समुदाय के लोगों को बचाने की जिम्मेदारी लेता है। इसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार दिखते हैं, जो भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी 'कन्नप्पा' पर आधारित है कि किस तरह एक नास्तिक शिव का सबसे परम भक्त बनता है। इस फिल्म में प्रभास ने 'रुद्र' की भूमिका निभाई है, जो 'कन्नप्पा' को शिव भक्त बनने का रास्ता दिखाते हैं। इतना ही नहीं फिल्म में मोहनलाल को भी दिखाया गया है।
विष्णु मांचू की मचअवेटेड फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। यह फिल्म एक मल्टी-स्टारर होने वाली है, जिसमें विष्णु मांचू, मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, और शरथ कुमार जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। इनके साथ ही काजल अग्रवाल, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, सप्तगिरी, मुकेश ऋषि, मधुबाला, ऐश्वर्या भास्करन, ब्रह्माजी, देवराज, रघु बाबू, शिव बालाजी, संपत राम, लवी पजनी, सुरेखा वाणी, प्रीति मुकुंदन, और कौशल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे।
Kannappa Movie : फिल्म 'कन्नप्पा' ऑनलाइन हुई लीक, मेकर्स ने 30 हजार से ...
Kannappa Box Office Collection : प्रभास-अक्षय के बावजूद नहीं चला ‘कन्नप्पा’ का जादू, ...
Kannappa Box Office Collection : कन्नप्पा’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया ...
Kannappa Release Date : अक्षय कुमार इस फिल्म से करेंगे साउथ इंडस्ट्री में ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत