Game Changer : अल्लू अर्जुन के पटना दौरे के बाद रामचरण का लखनऊ दौरा, साउथ के स्टार्स नॉर्थ की गलियों में…

Publish Date: 24 Nov, 2024
Game Changer : अल्लू अर्जुन के पटना दौरे के बाद रामचरण का लखनऊ दौरा, साउथ के स्टार्स नॉर्थ की गलियों में…

Game Changer : साउथ के सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला। 'गेम चेंजर' अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले एक अलग तरह का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। दरअसल, पिछले कुछ अरसे में साउथ के सुपरस्टार लगातार उत्तर भारत के इलाकों में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए पटना पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए लाखों फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। 

साउथ के स्टार्स नॉर्थ की गलियों में

'पुष्पा 2' का ट्रेलर लॉन्च के लिए अल्लू अर्जुन अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना पटना के गांधी मैदान पहुंचे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो, अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए गांधी मैदान में 2.5 लाख लोग पहुंचे थे। हिंदी हार्टलैंड के दिल कहे जाने वाले पटना में अल्लू अर्जुन सफल रहे। अब देखना ये है कि इसका कितना फायदा फिल्म को मिलता है। इससे पहले राम चरण अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' के सॉन्ग लॉन्च के लिए एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान भी भारी संख्या में भड़ी उमड़ी थी। इससे पहले तमिल स्टार सूर्या अपनी फिल्म 'कंगुवा' के प्रमोशन के लिए सितारों बॉबी देओल के साथ दिल्ली पहुंचे थे, फैंस ने उनका भी जोरदार स्वागत किया था। लेकिन 'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। 'कंगुवा' बड़े बजट की फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। ऐसे में अब सवाल ये है कि 'पुष्पा 2' और 'गेम चेंजर' जैसी बड़े बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है और खासकर उत्तर भारत के राज्यों में कैसा प्रदर्शन करती है।

साउथ के सितारों के लगातार उत्तर भारत के इलाकों में प्रमोशन करना ये साफ दिखाता है कि मेकर्स और स्टार्स चाहते हैं कि यहां के लोगों का और ज्यादा प्यार उनकी फिल्मों को मिले। दरअसल, मेकर्स ये बात जानते हैं कि अगर वे पटना या लखनऊ जाकर फिल्म का प्रमोशन करते हैं तो फिल्म को लेकर एक हवा बनेगी। साउथ की इन फिल्मों के हिंदी  डब वर्जन को हिंदी हार्टलैंड में भारी संख्या में लोग देखने जा सकते हैं। यही वजह है कि इन फिल्मों के प्रति क्रेज भुनाने की खातिर अल्लू अर्जुन ने पटना और रामचरण ने लखनऊ का दौरा किया। इस तरह दोनों स्टार्स ने अपनी पैन इंडिया फॉलोइंग को भी मजबूत किया है। 

 
 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept