Gauahar Khan Baby: गौहर खान और जैद दरबार के घर नन्हा मेहमान आ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक क्यूट पोस्ट कर फैंस को इसके बारे में जानकारी दी है। गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वह अपनी ज़िंदगी से जुड़ी बातों को अपनी फैंस से शेयर करती रहती हैं। गौहर खान कुछ समय पहले अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था। जिसे सुनकर फैंस हैरान तो हुए थे साथ में खुश भी थे। अब गौहर खान मां बन चुकी हैं।
गौहर खान ने सोशल मीडिया पर एक नोट डालकर बताया है कि उनके घर पर खुशियां आईं हैं उन्होंने अपने फैंस को दुआओं के लिए शुक्रिया कहा है साथ ही लिखा है कि अस्सलामुअलैकुम हमारे खुशियों का बंडल ये एहसास कराने आ गया है कि खुशी का असली मतलब क्या होता है। गौहर खान ने फिलहाल अपने बच्चे की तस्वीर अपलोड नहीं की है। हलांकि उनके फैंस उनके बच्चे को ज़रुद देखना चाहेंगे।
गौहर खान की शादी ज़ैद दरबार से साल 2020 में हुई थी। गौहर अपनी शादी से बेहद खुश हैं उन्होंने शादी के लगभग तीन साल बाद अपने फैंस को प्रेग्नेंसी का के बारे में बताया। गौहर खान अपने बेबी बंब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं साथ में उनके पति ज़ैद दरबार भी उनके साथ होयते हैं।
Bigg Boss OTT 2: Everything we know so far about the Salman-Khan-hosted show; From tentative ...
सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने ऑफिशियल बयान किया जारी, कहा-'वह अब हमारे दिलों ...
Gauhar Khan And Zaid Darbar First Time Together Star In 'Wapis.' Have A Look! ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत