गाज़ियाबाद स्थित गुलमोहर एन्कलेव पिछले काफी समय से कूड़ाघर का दंश झेल रहा है। ग़ाज़ियाबाद की यह पॉश कॉलोनी अंदर से जितनी साफ सुथरी दिखती है उसके बाहर का नज़ारा उतना ही गंदा है.गुलमोहर एन्क्लेव वासियों ने नेताओं से परेशान होकर विरोध का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है। जिसमें सोसायटी के बाहर ही सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं की तस्वीरों के साथ बड़े बड़े बैनर लगवा दिए हैं.
बैनरों में " आप हमें वोट दें, हम तुम्हें कूड़ा, बदबू, डेंगू और अन्य बीमारियां देंगे" जैसे स्लोगन लिखवाए गए हैं.वहीं पार्षद का कहना है कि हम इस कूड़े घर को दूसरी तरफ बनाने का काम शुरू कर दिया है.लोकसभा चुनाव सिर पर है और सोसायटी के लगभग 625 फ्लैटों द्वारा किया जा रहा यह विरोध नेताओं को भारी पड़ सकता है। आगामी 11 तारीख को होने वाले चुनाव में यह लोग अपने मत का प्रयोग किसी के पक्ष में करेंगे या नहीं, ये तो आने वाला वक्त बताएगा।