India vs England 4th Test : मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का मुकाबला जारी है। जहां भारतीय टीम की कोशिश अब मैच को ड्रॉ कराने पर टिकी है, वहीं इंग्लैंड पाँचवें दिन भारत को ऑलआउट कर जीतना चाहेगा। हालांकि, इंग्लैंड की जीत की राह में अब कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल बड़ी बाधा बनकर खड़े हैं। शून्य पर दो विकेट गिरने के बाद, इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय पारी को न सिर्फ संभाला, बल्कि शानदार साझेदारी करके टीम इंडिया की मैच में वापसी भी कराई। इतना ही नहीं, गिल और राहुल की इस जोड़ी ने इंग्लैंड की धरती पर एक नया इतिहास भी रच दिया है।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। इस सीरीज़ में दोनों ही बल्लेबाजों ने 2-2 शतक जड़े हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने सीरीज में सर्वाधिक गेंदें खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है, जो उनके धैर्य को दर्शाता है। इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ, गिल और राहुल के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है। जहाँ शुभमन गिल इस सीरीज में 650 से अधिक रन बना चुके हैं, वहीं केएल राहुल भी 500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। इस दमदार खेल के दम पर, गिल और राहुल की यह जोड़ी एक ही टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाली भारत की तीसरी जोड़ी बन गई है।
यह खास रिकॉर्ड इससे पहले 1971 में सुनील गावस्कर और दिलीप सरदेसाई की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। उस टेस्ट सीरीज में गावस्कर ने 774 और सरदेसाई ने 648 रन बनाए थे। भारतीय क्रिकेट में यह उपलब्धि सबसे पहले 1948 में विजय हजारे और रूसी मोदी की जोड़ी ने हासिल की थी। उन्होंने भी वेस्टइंडीज के विरुद्ध एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए थे, जिसमें विजय हजारे के 543 और रूसी मोदी के 560 रन शामिल थे।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत