IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन मेजबान टीम इंग्लैंड की दूसरी पारी को 193 रनों पर समेटने के भारतीय टीम ने 58 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए हैं। भारत को अभी मैच अपने नाम करने के लिए 135 रनों की जरूरत है। सभी की नजरें अब केएल राहुल, जो 33 रन बनाकर खेल रहे हैं और ऋषभ पंत पर टिकी हुई है। अगर ये दोनों खिलाड़ी चल जाते हैं तो मैच भारत के नाम हो सकता है और सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से कर सकती है।
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 13 जुलाई को इंग्लैंड की धरती पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए, इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का गौरव हासिल कर लिया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन बनाते ही हासिल की। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के 3 मैचों की 6 पारियों में अब तक वह कुल 603 रन बना चुके हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में भले ही भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हो, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गिल अब इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 607 रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने 23 साल पहले 2002 में इंग्लैंड दौरे पर 602 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं, जिन्होंने 2016 के दौरे में 593 रन बनाए थे।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत