Good Bad Ugly Box Office Collection Day 2 : साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म को सनी देओल की जाट से क्लैश करना पड़ा था, इसके बावजूद ‘गुड बैड अग्ली’ ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग की। आइए जानते हैं कि अजित कुमार की इस फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ की कमाई की।
तमिल फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ रिलीज के दिन से ही चर्चा में बनी हुई है। एक्शन-कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने के चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं। मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है। इसके साथ ही ये फिल्म अजित कुमार के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। ‘गुड बैड अग्ली’ ने रिलीज के पहले दिन 29.25 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें तमिल से 28.15 करोड़ और तेलुगु में 1.1 करोड़ का कलेक्शन था। दूसरे दिन के भी कमाई के आकड़े सामने आ गए हैं। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। सैकनिल्क की अर्ल ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म ने 13.50 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिव्म ने दो दिन में कुल 42.75 करोड रुपये की कमाई की है।
अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' की कमाई में दूसरे दिन गिरावट आई, लेकिन फिर भी इसने ₹13.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जो उनकी पिछली फिल्म 'विदमुयार्ची' के दूसरे दिन के ₹10.25 करोड़ से ज्यादा है। फिल्म अब ₹50 करोड़ के करीब पहुंच गई है और वीकेंड में इसकी कमाई बढ़ने की उम्मीद है। इस फिल्म में अजित के साथ तृषा कृष्णन, अर्जुन दास और कई अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने इसे माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनाया है, जिसका बजट लगभग ₹270-300 करोड़ बताया जा रहा है।
Diabetes Diet: The Rice Factor of Diabetes, What Type of Rice Alternatives are Good For ...
OTT Releases This Week: Heads of State To Kaalidhar Laapata on Netflix, Prime Video, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत