Good Bad Ugly Teaser : साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार इन दिनों अपनी अपकिंग फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन में दिखने वाली हैं। फिल्म का टीजर देखकर इस बात का अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि इस बार कुछ नया देखने को मिलने वाला है। हाल में उनकी रिलीज हुई फिल्म ‘विदामुयार्ची’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। ऐसे में अजित कुमार को इस फिल्म से काफी उम्मीदें होंगी। टीजर में अजित कुमार का दमदार लुक दिखाया गया है। टीजर रिलीज के साथ ही फिल्म का प्रचार भी शुरू कर दिया गया है।
28 मार्च को 'गुड बैड अग्ली' का टीजर आया, और अजित कुमार ने तो कमाल ही कर दिया। वैसे तो फिल्म में उनके तीन रूप दिखेंगे, लेकिन टीजर में उनके कई रूप देखने को मिले। हर लुक में उनका दमदार एक्शन और स्वैग देखकर फैन्स तो दीवाने हो गए। अजित अलग-अलग गेटअप में दिखे, और हर बार अपनी स्टाइल और धांसू डायलॉग से उन्होंने सबका दिल जीत लिया। टीजर में अजित ये कहते हुए दिखते हैं कि कुछ हालातों में अच्छे लोग भी बुरे बन जाते हैं। पहले ये फिल्म पोंगल 2025 में आने वाली थी, पर फिर 'विदामुयार्ची' की वजह से इसकी रिलीज टल गई थी। अब 'गुड बैड अग्ली' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी।
अजित कुमार इस फिल्म में तीन अलग-अलग लुक में नजर आएंगे, जो फिल्म के नाम 'गुड बैड अग्ली' को दर्शाते हैं। कहा जा रहा है कि वे एक नकारात्मक किरदार भी निभाते हुए नजर आएंगे और उनके एक किरदार में काले बाल वाले युवा का लुक है, जबकि कुछ हिस्सों में वे पोनीटेल में भी दिखेंगे। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है, जिसका संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है। सिनेमैटोग्राफी अबिनंदन रामानुजम और संपादन विजय वेलुकुट्टी ने किया है। फिल्म का निर्माण नवीन ने मैत्री मूवी के बैनर तले किया है।
Mother’s Day 2025: Useful Gifts For Moms To Support Their Health And Well-Being ...
Akshaya Tritiya 2025: Budget-Friendly Things You Can Buy Instead Of Gold On Akha Teej To ...
Fermented Foods: Is Food Fermentation Good For Your Gut? Know Benefits, Risks, Food List, and ...
Avocado Benefits: The All-in-One Exotic Fruit For Your Skin, Weight Loss, Heart Health, and More ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत