Google Pixel 4a Launch: कीमत, स्पेक्स पर एक नज़र- Watch Video

Publish Date: 04 Aug, 2020
 
Google Pixel 4a Launch: Google ने अपने नए स्मार्टफोन Pixel 4a को लॉन्च कर दिया है। Google Pixel 4a (4G) की कीमत के बारे में बात करें तो $349 रखी गई है जबकि भारत में यह Rs 26,100 है। यह कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। अमेरिका में यह स्मार्टफोन 20 अगस्त से Google Store, BestBuy.com, Amazon और अन्य स्टोर्स के जरिए उपलब्ध होगा। बता दें कि कंपनी ने अभी भारतीय लॉन्च की तारीख और कीमत का खुलासा नहीं किया है। Google Pixel 4a को एक ही रंग- जेट ब्लैक में लॉन्च किया गया है। Pixel 4a के फ्रंट व बैक में सिंगल कैमरा दिया गया है। GOOGLE PIXEL 4A स्पेक्स की बात करें तो इसमें 5.81 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। लेटेस्ट Pixel फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है। नए Google Pixel 4a में 3,140mAh की बैटरी दी गई है जो 18W एडाप्टर के साथ आई है। Google Pixel 4a के बारे में बताएं तो इसके रियर में f/1.7 अपर्चर और LED फ्लैश मॉड्यूल के साथ 12 एमपी कैमरा दिया गया है। साथ में HDR+, ड्युअल एक्सपोजर कंट्रोल्स, पोरट्रेट मोड, टॉप शॉट, एस्ट्रोफोटोग्राफी कैपेबिलिटी के साथ नाइट साइट और फ्यूज्ड वीडियो स्टेबलाइजेशन फीचर्स हैं। इसके अलावा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर भी है। फोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 एमपी कैमरा ​है।
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept