Technology News: आते जाते आप कई बार कोई धुन सुनते हैं और कई बार आप ये सोचते हैं कि ये कौन सा गाना है. आप कोई धुन जानते हैं मगर वो कौन सा गाना है इसका पता नहीं है, तो अब गूगल ने फ़िर से हमारी जिंदगी आसान करने के लिए एक न्य फ़ीचर लांच किया है.
गूगल ने अपने सर्च टूल में एक नया 'हम टू सर्च' फीचर ऐड किया है. इसकी मदद से आप गुनगुना कर या सीटी बजाकर या गा कर गूगल को उस गाने के बारे में बता सकता है जो आपके दिमाग में काफी देर से है. इसके बाद गूगल मशीन लर्निंग के जरिए इसकी पहचान करने की कोशिश करेगा.
इस नए फीचर को iOS, एंड्रॉयड के गूगल ऐप में उपलब्ध करा दिया गया है. इसे गूगल असिस्टेंट के लिए भी उपलब्ध कराया गया है.
आपको केवल गूगल से पूछना है 'What’s the song' या नए ऐड किए गए सर्च अ सॉन्ग बटन पर टैप करना है. इसके बाद केवल गाने को गुनगुनाना है. इसके बाद गूगल आपको अपनी तरफ से मैच किए गए रिजल्ट को आपको शो करेगा. अगर सर्च रिजल्ट सही निकलेगा तो आप इसे टैप कर सुन सकते हैं.
गूगल ने अपने ब्लॉग में ये बताया है कि नया ‘hum to search’ मशीन लर्निंग टूल्स की मदद से काम करता है.
ये गाने की मेलोडी को रिप्रेजेंट करने वाले ऑडियो को नंबर-बेस्ड सिक्वेंस में ट्रांसफॉर्म कर देता है.
गूगल ने ये भी बताया है कि इन मशीन लर्निंग मॉडल्स को कई सोर्सेज से ट्रेन किया जाता है, ताकि ये काफी बेहतर तरीके से काम कर सके. इसमें इंसान का गाना, गुनगुनाना और सीटी बाजाना शामिल है. फिलहाल ये फीचर iOS में इंग्लिश में और एंड्रॉयड में 20 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है. गूगल इसमें और भी भाषाएं जोड़ने की तैयारी कर रहा है.
ऐसी और अन्य मज़ेदार टेक्नोलॉजी ट्रिक्स के लिए विजिट करें JagranTV
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत