वीरेंद्र सिंह को गूंगा पहलवान के नाम से जाना जाता हैं। वे लेकिन अखाड़े में अच्छे-अच्छों को थका देते हैं। बचपन में अखाड़े में दूसरे पहलवान उनका मजाक उड़ाते थे कहते थे कि 'देख गूंगा भी पहलवान बनेगा।' वीरेंदर ने 7 बार इंटरनेशनल खेला है और हर बार कोई न कोई मेडल जीता है