Nimisha Priya Death Case: केरल की नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को यमन में फांसी देनी थी लेकिन फांसी से कुछ ही समय पहने उनकी मौत की सजा टल गई। निमिषा की फांसी भारत के मुस्लिम धर्मगुरु के हस्तक्षेप से टल पाई है। जिसमें भारत के ग्रैंड मुफ्ती और केरल के सुन्नी नेता कंथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार का नाम सामने आया है। दरअसल 94 साल के मुसलियार ने यमन के एक बड़े सूफी विद्वान शेख हबीब उमर बिन हाफिज के जरिए पीड़ित परिवार से बात की। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने फांसी को कुछ समय के लिए टालने पर सहमति जताई। इस खबर के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...