Grok 4: एलन मस्क ने AI स्टार्टअप xAI का नया मॉडल Grok 4 लॉन्च किया है। यह OpenAI और Google जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। एलन मस्क ने एक लाइव स्ट्रीम के दौरान देर रात Grok 4 की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मॉडल शैक्षणिक विषयों पर PhD से भी बेहतर है और सभी विषयों में “पोस्ट ग्रैजुएट लेवल” का ज्ञान रखता है। हैरानी की बात यह है कि यह लॉन्च ऐसे समय पर हुआ है जब मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनके एआई सिस्टम द्वारा यहूदी-विरोधी और हिटलर की प्रशंसा करने वाले जवाबों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।