वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में GST Council ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST की दरें घटा दी हैं। अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर 12% की जगह केवल 5% GST लगेगा। इससे पहले निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा था कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देगी। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल हो। इसके लिए सरकार सस्ते ई-वाहन मुहैया कराएगी।