GT Mall News: इस दुनिया में हर तरह के लोग रहते हैं और हर किसी को अपना जीवन अपने मन के मुताबिक जीने का पूरा अधिकार है। बीते दिनों कर्नाटक के जीटी मॉल में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को चौंका दिया। कर्नाटक के जीटी मॉल में अपने बेटे के साथ फिल्म देखने पहुंचे किसान पिता को मॉल में घुसने से रोक दिया गया। हैरान करने वाली बात थी उन्हें रोके जाने का कारण। किसान धोती पहनकर मॉल में फिल्म देखने पहुंचा जिसके कारण उन्हें घुसने से ही रोक दिया गया। आपको बता दें यह घटना मंगलवार की है, जब हावेरी जिले के 70 वर्षीय फकीरप्पा अपनी पत्नी और बेटे के साथ मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के लिए मॉल गए थे। फकीरप्पा ने सफेद कमीज धोती पहनी हुई थे। मॉल के सुरक्षा कर्मचारी ने उन्हें और उनके बेटे से कहा कि उन्हें धोती पहनकर अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ साथ कर्मचारी से उनसे कहा कि वह “पतलून पहनकर आएं।”
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और लोगों में मॉल में हुई इस घटना को लेकर गुस्सा देखा गया। इस घटना को लेकर स्थानीय किसान ने मॉल के बाहर जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन भी किया। उनकी मांग थी की मॉल अधिकारियों की तरफ से किसान से इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए मांफी मांगी जाए। मामला इतना बढ़ गया कि कर्नाटक विधानसभा में भी यह मुद्दा जमकर गूंजा और कर्नाटक सरकार की तरफ से मॉल के ऊपर एक्शन लिया गया है।
This mall should be fined!
Elderly farmer denied entry to GT world shopping mall in #Bengaluru cuz he was wearing a Dhoti 🤷🏽♀️
Fakeerappa, a farmer in his 70's was hoping to watch a movie with his family, had booked his ticket prior, but was stopped at the gates of GT mall… pic.twitter.com/xpKaeBJzzf
मामले को लगातार बड़ते देख कर्नाटक सरकार की तरफ से इसपर एक्शन लिया गया है और मॉल को 7 दिनों के लिए बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही मॉल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है। विधानसभा में बोलते हुए मंत्री सुरेश ने कहा, "कानून के अनुसार, सरकार मॉल को सात दिनों के लिए बंद कर सकती है। मैंने ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के अधिकारियों से बात की और घटना के खिलाफ कार्रवाई के तौर पर मॉल को सात दिनों के लिए बंद रखा जाएगा।"
Nag Panchami 2025: Most Famous Snake Temples in India and Their History ...
Covid Vaccine-Heart Attack Link : क्या कोरोना वैक्सीन से आ रहा है हार्ट ...
Share Market Live: Nifty Declines, PSU Banks Witness 3% Surge, Know Where to Invest ...
Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ में मरने वाले बेटे की कब्र से लिपटकर रोया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत