गुजरात के गांधीनगर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गांधीनगर के कलोल गार्डन सिटी इलाके में ओएनजीसी की पाइप लाइन में धमाका हो गया। धमका इतना तेज था कि आस-पास के दो दो मकान ढह गए। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक 1 गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटनास्थल पर राहत बचाव का कार्य जारी है। ओएनजीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। हादसा सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट हुआ था। स्थानीय लोगों लोगों के अनुसार, जो मकान ढह गए हो वो काफी लंबे समय से बंद था। वहीं विस्फोट से आसपास घरों और वाहनों को काफी नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के कारण सोसाइटी के नीचे से गुज़र रही ONGC की गैस लाइन को बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन जांच में जुटा है। वहीं आईजीपी, गांधीनगर रेंज अभय चूड़ास्मा ने Media को बताया कि, "मुख्य रूप से ऐसा प्रतीत होता है कि गैस रिसाव के कारण ONGC की पाइपलाइन फटने के बाद 2 मकान ढह गए, विशेषज्ञ इसकी पुष्टि कर रहे हैं।" इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Cabinet Approves Caste Census: What is it and why is it needed? ...
Pahalgam Terror Attack Update: पहलगाम हमले का बदला...PM मोदी का ताबड़तोड़ एक्शन ...
Rahul Gandhi in US: Election Commission ने समझौता कर लिया', Rahul Gandhi ने ...
National Herald Case: ED Charges Against Rahul Gandhi and Sonia Gandhi Explained ...