घर पर कैसे रखें अपने बालों का ख्याल- Watch Video

Publish Date: 29 Apr, 2020
 
अब पार्लर जोने का मौका तो मिल नहीं रहा। ऐसे में आपको अपने खूबसूरत बालों की देखभाल खुद ही करनी है। बालों की देखभाल पर हम यहां कुछ टिप्स दे रहे ङैं, जो अपनाने में बेहद आसान हैं और आपके बालों की देखभाल में मदद करेगा। आइए इस वीडियो में जानें कैसे- 1-चूंकि अब हम सभी घरों में ही रह रहे हैं। इसलिए बालों को प्रदूषण या बाहरी धूल-गर्द से होने वाले नुकसान भी बहुत कम हो रही है। ऐसे में बालों को रोज धोने की जरूरत नहीं है। 2-आमतौर से हम शैंपू की खरीदारी में उसी ब्रांड का कंडीशनर लेने की ओर ध्यान नहीं देते। जबकि दोनों एक ही ब्रांड के हों, तो बालों पर उनका अच्छा असर देखने को मिलता है। कंडीशनर और शैंपू अपने बालों की प्रकृति के अनुसार ही लें। 3-घर में रहकर बालों की ऑयलिंग का अच्छा मौका है। इसलिए बालों को धोने से पहले तेल मालिश जरुर करें उनकी सुंदरता को बढ़ाना ना भूलें। बालों में तेल हल्का गुनगुना करके लगाएं। इसके लिए नारियल तेल सबसे अच्छा है। या फिर आपके वालों के जो भी तेल सूट करता है वो लगाएं। 4. शैंपू करने के बाद गीले बालों पर कंघी न करें। इससे आपको बाल कमज़ोर हो सकते हैं। और इस समय आपको बाहर नहीं जाना तो आप बालों को hair dryyer से न सुखाएं। इससे बालों को नुकसान होगा। 5. एक दिन में आपनो बालों को कम से कम 2-3 बार कंघी करें।
 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept