Mehuli Ghosh के साथ Hamdard Safi ने किया सच्चे चैंपियन्स को सलाम

Publish Date: 26 Jul, 2021 |
 

 

कितनी आसानी से लोग कह देते हैं कि 'यू कैन डू इट', लेकिन अगर मेहनत सही दिशा में न हो सच्चा चैंपियन बनना आसान नहीं है। रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, मन करता है कि सबकुछ छोड़ दे, लेकिन 'अंदर की सच्चाई' यह करने नहीं देती, हौसला देती है कि लगे रहो, डटे रहो। स्पोर्ट शूटर और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर Mehuli Ghosh ने अपने इसी हौसले और सच्चाई को बरकरार रखा और साउथ एशियन गेम्स 2019 में गोल्ड मेडल और कोमनवेल्थ गेम 2018 में सिल्वर मेडल जीता। पता है तीर कमान से निकालने से पहले पीछे क्यों खींचा जाता है, ताकि वह पूरे फोर्स से अपने निशाने पर पहुंच जाए। समुद्र तूफान से पहले खामोश क्यों हो जाता है, ताकि उसकी लहरें बड़े-बड़े चट्टानों से जूझ पाए। सच्चा चैंपियन वही है जो या तो जीतता है या सीखता है और हमेशा याद रखता है कि 'सच्चाई अंदर अच्छाई बाहर'। आपके इसी हौसले और चैंपियनशिप को सेलिब्रेट कर रहा है, Hamdard Safi - सच्चाई अंदर अच्छाई बाहर।

 

Hamdard Safi सिरप कई खूबियों से भरपूर है। लोग सालों से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, आप भी कीजिए इसका इस्तेमाल। इसे ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें - bit.ly/3BClAl1


 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept