Hanuman Box Office Collection : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल की शुरुआत धमाकेदार हुई है। तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ एकतरफा बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। सिर्फ कमाई के मामले में ही नहीं बल्कि कहानी, अभिनय और वीएफएक्स की भी दर्शक जमकर तारीफ कर रहे हैं। देश के साथ-साथ विदेशों में भी फिल्म पर भर-भरकर प्यार लुटाया जा रहा है। यही वजह है कि ‘हनुमान’ फिल्म के सीक्वल का भी ऐलान कर दिया गया है। आईए जानते हैं कि तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ ने दुनियाभर में कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही हम आपको यह भी बता रहे हैं कि इस फिल्म को आप ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं।
तेजा सज्जा की तेलुगु फिल्म ‘हनुमान’ 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। बीते शनिवार को फिल्म ने 6.83 करोड़ रुपये की कमाई की है। दुनियाभर में यह फिल्म 290.05 करोड़ की कमाई कर चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 188.65 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म का बजट सिर्फ 40 करोड़ था। फिल्म ने अपने बजट से कई गुना कमाई कर ली है।
पहला दिन – 21.35 करोड़
दूसरा दिन- 29.72 करोड़
तीसरा दिन- 24.16 करोड़
चौथा दिन- 25.63 करोड़
पांचवां दिन- 19.57 करोड़
छठवां दिन- 15.40 करोड़
सातवां दिन- 14.75 करोड़
आठवां दिन- 14.20 करोड़
नौवां दिन- 20.37 करोड़
दसवां दिन – 23.91 करोड़
ग्यारहवां दिन- 9.36 करोड़
बारहवां दिन- 7.20 करोड़
तेरहवां दिन- 5.65 करोड़
चौदहवां दिन- 4.95 करोड़
पंद्रहवां दिन- 11.34 करोड़
सोलहवां दिन- 9.27 करोड़
सत्रहवां दिन- 12.89 करोड़
अठारहवां दिन- 3.06 करोड़
उन्नसवां दिन- 2.87 करोड़
बीसवां दिन- 2.71 करोड़
इक्कीसवां दिन- 2.52 करोड़
बाइसवां दिन -2.34 करोड़
तेइसवां दिन- 6.83 करोड़
टोटल- 290.05 करोड़
‘हनुमान’ फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा वीरालक्ष्मी सरतकुमार, अमृता अय्यर और विनय राय अहम भूमिका में हैं। भगवान हनुमान पर बनी यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है और यही वजह है कि इसके सीक्वल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को प्रशांत वर्मा ने लिखा और निर्देशन भी उन्होंने किया है।
koimoi की खबर के अनुसार, ‘हनुमान’ को Zee5 पर रिलीज किया जाएगा। पहले यह फिल्म जनवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज होनी थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इसे आगे बढ़ दिया गया है। फरवरी में ‘हनुमान’ फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है। मेकर्स को फिल्म के ओटीटी रिलीज के लिए बड़ी रकम मिल रही है। इससे फिल्म के कलेक्शन में भारी इजाफा होना तय है।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत