Hanuman Box Office Collection : साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक बाद एक ऐसी माइथोलॉजिकल फिल्में बना रहा है जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। मौजूदा समय में छोटी बजट की माइथोलॉजिकल फिल्में लोगों को काफी पसंद आ रही है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘हनुमान’ बॉक्स-ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। खास बात यह है कि बॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्म 'फाइटर' की रिलीज के बाद भी फिल्म के कलेक्शन पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। तेजा सज्जा की इस सुपरहीरो फिल्म को दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म अपनी लागत से करीब 10 गुना अधिक कमाई कर चुकी है।
#Hanuman WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 28, 2024
Hanuman ENTERS the elite ₹250 cr club.
Enjoys the dream run.
Day 1 - ₹ 21.35 cr
Day 2 - ₹ 29.72 cr [Including… pic.twitter.com/TVrRXgMiln
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'हनुमान' ने तीसरे शनिवार (16वें दिन) को 6.5 करोड़ की कमाई की है। जबकि 17वें दिन फिल्म ने करीब 6.89 करोड़ रुपए कमा है। इसकी के साथ फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 171.89 करोड़ रुपए की कमाई की है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ इसके मुकाबले काफी पीछे छूट गई हैं। 'हनुमान' फिल्म के साथ साउथ की 5 फिल्में रिलीज हुई थी लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है।
तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' का बजट करीब 20 करोड़ रुपये था और फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ‘हनुमान’ दुनियाभर में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू सिनेमा की पांचवीं फिल्म बन गई है। सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं फिल्म को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है। कहानी से लेकर फिल्म के वीएफएक्स की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म की सफलता के बीच ही मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘जय हनुमान’ का ऐलान भी कर दिया है।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत