Happy Birthday Karishma Kapoor: 47 की हुई सबकी फेवरेट Lolo, Manish Malhotra ने ऐसे दी शुभकामनाएं

Publish Date: 25 Jun, 2021
google Happy Birthday Karishma Kapoor: 47 की हुई सबकी फेवरेट Lolo, Manish Malhotra ने ऐसे दी शुभकामनाएं

Happy Birthday Karishma Kapoor:

करिश्मा कपूर 25 जून को 47 साल की हो गईं। 16 साल की उम्र में ही उन्होंने अभिनय में अपना करियर शुरू किया था। करिश्मा ने अभिनेता गोविंदा, अजय देवगन और सलमान खान के साथ यादगार हिट फिल्में दी हैं, और ट्रेंड-सेटिंग फिल्मों में भी काम किया है। जैसे दिल तो पागल है, राजा हिंदुस्तानी, फिजा कुछ नाम। आज उनके जन्मदिन पर, Manish Malhotra ने आज करिश्मा को birthday विश किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करिश्मा की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05)


उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है कि- Happy Birthday dearest and most favourite Lolo 💖 @therealkarismakapoor known and worked with you since 31 years and you still look the same 💖stay this wonderful always .. lots of love 💕


इन तस्वीरों में करिश्मा ने black sequin saree पहनी है। उन्होंने स्लीक बन बनाया है और साथ ही न्यूड मेकअप किया है। इस लुक के साथ उन्होंने black clutch कैरी किया हुआ है। मनीष ने कुल 5 तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें आखिर में उन दोनों की तस्वीर साथ में है। दोनों ही काले रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। 

 
 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept