Happy Birthday Madhuri Dixit: धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का जादू बॉलीवुड में 4 दशकों से भी अधिक समय से चल रहा है। चाहे उनकी क्यूट स्माइल हो, कमाल का डांस हो या दमदार एक्टिंग, माधुरी दीक्षित का नाम हमेशा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक रहा है.
हालांकि माधुरी ने अभिनय में अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक की, लेकिन उन्हें बड़ी सफलता एक्शन रोमांस फिल्म 'तेजाब' (1988) से मिली। इस फिल्म के बाद उनके बॉलीवुड के सफर ने एक नयी उड़ान ली और उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्मे की। जिसमे , हम आपके हैं कोन , देवदास, साजन जैसी फिल्में शामिल हे। ना सिर्फ फिल्मे परन्तु माधुरी दीक्षित को डांसिंग क्वीन भी कहा गया। और क्यों ना कहा जाये, उनका नृत्य मन को मोह लेता हे।
आज माधुरी अपना 54 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्मदिन मनाते हुए, हम माधुरी की कुछ अनदेखी तस्वीरें लाए हैं जो आपको चकित कर देंगी। जहां माधुरी अपने हालिया फोटोशूट और कवर एल्बम में कमाल की लग रही हैं, वहीं हमने उनके कुछ शुरुआती कवर शूट पर ध्यान दिया। और इसमें कोई शक नहीं कि धक धक गर्ल अपने लुक्स और पोज से कहर ढा रही है। हम पर भरोसा नहीं है? तो आप खुद देख लीजिये यकीन हो ही जायेगा।
(Picture Credits- Pinterest)
Nag Panchami 2025: Best Wishes, Messages, Images to Share With Your Family and Close Ones ...
OTT Releases This Week: Mandala Murders To Happy Gilmore 2 Streaming On Netflix, Prime Video ...
Guru Purnima 2025 : गुरु के सम्मान और त्याग के लिए दिल को ...
Sourav Ganguly Birthday : सौरव गांगुली आज मना रहे हैं अपना 53वां जन्मदिन, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत